कछुए के बारे में 20 रोचक तथ्य - Tortoise Facts In Hindi
1. कछुए (Tortoise) लगभग 20 करोड़ सालो से धरती पर रह रहे है ।
2. कछुओं की लगभग 318 प्रजातिया धरती पर मौजूद है , जिनमे से कुछ कछुए जमीन पर और कुछ कछुए जल पर रहते है ।
3. कछुए के मुँह में दांत नहीं होते है ।
4.कछुए (Tortoise) ठंडी में जमने लगते है इसलिए वह 4-6 महीनो के लिए शीतनिंद्रा (HIBERNATION) में चले जाते है ।
5. कुछ तरह के कछुए (Tortoise) अपने पिछवाड़े (Butts) से साँस लेते है ।
6. कछुए जहरीले नहीं होते है ।
Download Free PDF Files:
To Download Free PDF of Digital Marketing
How to make living with writing
19 ways to earn make money online
597 Business Ideas You can Start from Home - doing what you LOVE!
Affiliate Masters Course - Legitimate Ways To Earn Money Online
Elon Musk - How the Billionaire CEO of SpaceX and Tesla is Shaping our Future
7. कछुए काफी लम्बे समय तक जीवित रहते है, कुछ कछुए लगभग 150 साल से ज्यादा जीते है , Harriet नाम का कछुआ लगभग 175 साल तक जिया था ।
8. कछुए का ऊपरी भाग बहुत ही मजबूत होता है, यह उनके लिए कवच की तरह काम करता है, इसनका कवच लगभग 60 तरह की हड्डियों से मिलकर बना होता है ।
9. कछुए का वैज्ञानिक (Scientific) नाम Testudinidae होता है ।
10. अगर हम कछुए के दिमाग (Brain) को उनके शरीर से अलग कर दे तो यह 6 महीने तक जीवित रह सकते है ।
11. कछुए बहुत ही धीमी (Slow) गति से चलते है और इसलिए यह दुनिया के चौथे सबसे Slow Animal होते है ।
12. कछुए लम्बे समय तक अपनी साँस रोक सकते है जिसके कारण वह लम्बे समय तक अपने शैल के अंदर रह सकते है और खतरा महसूस होते ही वह अपने शैल के अंडर छिप जाते है।
13. कछुए की दौरने की रफ़्तार लगभग 0.5 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।
14. कछुए अपने शैल से बाहर नहीं निकल सकते है क्योकि उनका शरीर ही उनके शैल से जुड़ा होता है और शरीर के साथ साथ उनका शैल भी बढ़ता है।
15. कछुओं की देखने और सुनने की शक्ति बहुत अच्छी होती है।
16. हर साल 23 May को विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है।
17. कछुए अंडे के जरिये नए बच्चे पैदा करती है, मादा कछुए एक बार में 1 से 30 अंडे देती है और अंडो में से बच्चे निकलने में 2 से 4 महीने लगते है।
18. Giant Tortoise नाम का एक कछुआ है जिसकी उचाई लगभग 5 फ़ीट और वजन लगभग 250 किलो तक हो सकता है।
19. कछुए गंद को सूंघने के लिए अपने गले का इस्तेमाल करते है।
20. मादा कछुओं का शरीर आमतौर पर नर कछुओं से बड़ा होता है और मादा कछुओं की पूछ नर कछुओं से ज्यादा लम्बी होती है।