गधे के बारे में कुछ रोचक तथ्य - Donkey Facts In
Hindi
आज हम गधे यानी की Donkey के बारे में पढ़ने जा रहे है। गधा (Donkey) जो की दुनिया में हर जगह पाए जाते है , पर यह गर्म (Warm) और सूखी (Dry) जगह ज्यादा पसंद करते है।
गधे (Donkey) सबसे ज्यादा चीन (China) में पाए जाते है , तो चलिए पढ़े है और भी कुछ मज़ेदार तथ्य (Facts) ।
10 Facts About Donkey
1. एक गधे (Donkey) की लम्बाई (Length) करीबन 80 cm से 160 cm तक हो सकती है।
2. एक गधा (Donkey) लगभग 25 से 30 साल तक जीता है।
3. एक वयस्क गधे (Adult Donkey) का वजन (Weight) 100 kg से 500 kg के बीच हो सकता है।
4. दुनिया के सबसे लम्बे (Length) गधे (Donkey) का नाम Romulus है , जिसकी लम्बाई (Length) लगभग 173 Cm (68 Inches) तक है और जिसका वजन (Weight) करीब 590 Kg (1300 Pounds ) तक है।
5.पूरी दुनिया में गधो (Donkey) की संख्या करीबन 7 करोड़ से ज्यादा है।
Also Read :
6. गधे (Donkey) Equidae Family का हिस्सा है।
7. हम लोग कम से कम 5000 सालो से गधो (Donkey) से काम करा रहे है।
8. गधे के बच्चे को Foal कहते है।
9. नर गधे (Male Donkey) को Jack और मादा गधे (Female Donkey) को Jenny बोला जाता है।
Download Free PDF Files:
10. सबसे ज्यादा गधे (Donkey) चीन (China) में पाए जाते है।