Amazing Facts About Penguin In Hindi - Facts Pitara
![]() |
Penguin |
पेंगुइन (Penguin) एक जलीय पक्षी (Aquatic Bird) है लेकिन वह बाकी पक्षियों की तरह उड़ नहीं सकता है और यह पूरी दुनिया में सिर्फ दक्षिणी गोलार्द्ध (Southern hemisphere) में ही रहते है , आज के दिन मै आपको पेंगुइन (Penguin) के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Amazing Facts) बताने जा रहा हू जो शायद आप पहले नहीं जानते होंगे ।
Interesting Facts About Penguin
2. सबसे छोटा पेंगुइन Smallest Penguin) का नाम Little Penguin (Eudyptula Minor) है , जिसकी उचाई (Height) करीब 33 cm (13 inches) और लम्बाई (Length) करीब 43 cm (17 inches) होती है और इनकी उम्र (Age) करीब 6 साल तक होती है।
3. पेंगुइन दक्षिणी गोलार्द्ध के कई देशो में पाए जाते है जिनमे से Australia , New Zealand , Antartica , South Africa , South America है ।
4. पेंगुइन (Penguin) मांसाहारी होते है और यह अपना भोजन पानी में रहने वाले जीवो से करते है जैसे कि मछली , झींगे या केकड़े।
5. सबसे लम्बा (Height) और भारी (Heaviest) पेंगुइन (Penguin) का नाम Emperor penguin है , जिसकी उचाई (Height) करीब 1 m से 1.3 m तक हो सकती है और इसका वजन (Wight) करीब 22 kg से लेकर 45 kg तक हो सकता है और इनकी उम्र (Age) लगभग 20 साल तक हो सकती है।
Also Read -
Top 20 facts about insects in hindi - Facts Pitara - blogger
Top 12 Amazing Facts About Steve Jobs In Hindi
Top 20 Facts About Shark In Hindi
6. पेंगुइन (Penguin) पानी के अंदर लगभग 15 से 20 Minute तक रह सकते है।
![]() |
Penguin |
Download Free PDF Files:
To Download Free PDF of Digital Marketing
How to make living with writing
19 ways to earn make money online
597 Business Ideas You can Start from Home - doing what you LOVE!
Affiliate Masters Course - Legitimate Ways To Earn Money Online
Elon Musk - How the Billionaire CEO of SpaceX and Tesla is Shaping our Future
9. हर साल 25 अप्रैल को World Penguin Day मनाया जाता है।
10. पेंगुइन (Penguin) के पास दांत (Teeth) नहीं होते है , वह अपना खाना खाने के लिए अपनी चोंच का इतेमाल करते है।
11. पेंगुइन (Penguin) बहुत ही सामाजिक पक्षी होते है , क्योकि यह तैरते समय समूह (Group) और खाते समय भी समूह (Group) में ही रहते है।
![]() |
Penguin |
12. आमतौर पर पेंगुइन (Penguin) पानी के अंदर 14 से 16 KM Per Hour की रफ़्तार से तैर (Swim) सकते है लेकिन Gentoo Penguin इनसे Double speed में भागता है यानी कि करीब - करीब 30 से 32 KM Per Hour की Speed से तैरता है।