Top 12 Amazing Facts About Steve Jobs In Hindi

 स्टीव जॉब्स से जुडी कुछ मज़ेदार तथ्य - Steve Jobs Facts In Hindi



Steve Jobs
Steve Jobs


आज मै आपको एप्पल (Apple) कंपनी के Founder स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के बारे में बताने जा रहा है।  स्टीव जॉब्स एक अमेरिकन बिजनेसमैन (Businessman) , निवेशक (Investor) और एप्पल कंपनी के फाउंडर (Founder) है और यह  Pixar Animation Studios के CEO भी रह चुके है लेकिन अब The Walt Disney Company ने Pixar Animation Studios Company को खरीद लिया है। तो चलिए ऐसे ही कुछ और रोचक तथ्य पढ़ते है। 




20 Facts About Steve Jobs




1. स्टीव जॉब्स का जन्म 24 February 1955 में अमेरिका के  San Francisco में हुआ था। 





2. स्टीव जॉब्स को गोद लिया गया था जिनका नाम पॉल और कैलरा जॉब्स था , स्टीव जॉब्स के असली माता - पिता तो Syria के एक मुस्लिम थे। 





3. स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने बीच में कॉलेज छोड़ दिया था , उनके कॉलेज का नाम Reed College था , लेकिन कॉलेज छोड़ने के बाद में वह कॉलेज में Calligraphy की Clasess जरूर लेते थे। 





4. स्टीव जॉब्स को 1984 में अपनी की कंपनी (Apple) से निकल दिया था। 




5. Apple कंपनी की वजह से स्टीव जॉब्स 25 साल की उम्र में ही Crorepati बन गए थे। 



Also Read - 


Top 20 Facts About Shark In Hindi





6. स्टीव जॉब्स की मौत का कारण Pancreatic cancer था। 




7. स्टीव जॉब्स का पूरा नाम Steven Paul Jobs था। 




8. स्टीव जॉब्स का आविष्कार (Invention) एक पर्सनल कंप्यूटर (personal computer) था , जो की गई GUI (Graphical User Interface) based कंप्यूटर था और उसका नाम - Macintosh था। 






9. स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने अपनी जिंदगी में कभी भी Program की Sinle line code तक नहीं लिखी थी। 




10. स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की Net Worth US $7 billion (September 2011) थी। 




11. स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की कब्र Alta Mesa Memorial Park, Palo Alto, California, United States में है। 




12. स्टीव जॉब्स के आखरी शब्द थे - OH WOW. OH WOW




Thanks For Reading My Post