Top 21 Amazing Facts About Bear In Hindi

भालू के बारे में कुछ रोचक तथ्य - Bear Facts In Hindi



Bear
Bear


 भालू (Bear) जिसे आप लोग रीछ के नाम से भी जानते है , भालू (Bear) का वैज्ञानिक नाम Ursidae है।  भालू (Bear) एशिया , यूरोप , उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के महाद्वीपों (Continent) में पाया जाता है। भालू (Bear) देखने में बिलकुल सभी भालुओं (Bears) के जैसे ही दिखते है और साथ ही भालू (Bear) सारे भालुओ (Bears) की तरह आम लक्षणों में बड़ा शरीर (Body) , मोटी टाँगे व बाज़ू , लम्बा बुक्क (नाक) , पूरे बदन पर घने बाल (Hair) और साथ ही पाँव में सख़्त नाख़ून (Nails) भी शामिल हैं। तो चलिए जानते है , भालुओ (Bears) के बारे में कुछ मज़ेदार तथ्य


Fun Facts About Bear



1. भालुओ (Bears) की कुल 8 प्रजातियां मौजूद है। 



2. भालुओ की आठ प्रजातियों के नाम - 
1. Asiatic black bears , 2.  brown bears , 3. giant pandas, 4. North American black bears , 5. polar bears , 6. sloth bears , 7.  spectacled bears , 8. sun bears



3. एक भालू करीब - करीब 25 साल तक जीवित रह सकता है। 



4. दुनिया का सबसे बड़ा भालू Polar Bear है, जिसका वजन (Weight) लगभग  350 Kg –700 Kg तक हो सकता है।  




5. दुनिया का सबसे छोटा भालू Sun Bear है , जिसका वजन (Weight) सिर्फ 25 Kg से 65 Kg तक होता है और जिसकी लम्बाई (Length) करीब - करीब 28 Inches तक हो सकती है। 




6. एक Polar Bear की रफ़्तार (Speed) 40 Km per Hour होती है। 


Polar Bear
Polar Bear



7. भालुओ (Bears) के झुंड को Sloth या Sleuth.बोलते है। 

इसे भी पढ़े - 


Top 10 Interesting Facts About Elephant In Hindi


15 Interesting Facts About Monkey In Hindi


Top 10 Amazing Facts About Donkey In Hindi





8. ज्यादातर भालू (Bear) मांस और मछलियां (Fishes) खाते है , लेकिन कुछ भालू (Bear) कीड़े और पौधे भी खाते है। 




9. Polar Bear दिखने में जरूर सफ़ेद (White) दिखते है , लेकिन असल में उनके बाल के नीचे की खाल काली (Black) होती है। 



Download Free PDF Files:





10. नर भालू (Male Bear) को Boars और मादा भालू (
Female Bear) को sows के नाम से बुलाते है।




11. जायदातर भालुओ (Bears) के 42 दांत होते है। 



12. Finland का राष्टीय पशु (National Animal) Brown Bear है। 




13. दुनिया के लगभग 60 % Polar Bear कनाडा में रहते है। 




14. भालू (Bear) बुद्धिमान जानवरो में से एक है। 




15. भालुओ (Bear) की सूघने की शक्ति कुत्तो (Dogs) से भी तेज़ होती है। 




16. भालू (Bear) बहुत ही अच्छे तैराक (Swimmer) होते है और खासकर Polar Bear ! 



17. सबसे खतरनाक भालुओ (Bears) का नाम Grizzly Bears और Polar Bears है। 



18. Teddy Bear का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति (President) Teddy Roosevelt के नाम पर रखा गया था। 




19. Polar Bears लगभग 60 Miles यानी कि 96 Km तक तैर (Swim) सकते है वो भी बिना रुके। 




20. पूरी दुनिया में करीब - करीब 2,00,000 तक भूरे भालू (Brown Bears) मौजूद है। 



21. Giant Panda असल में एक भालू (Bear) ही होता है। 


Giant Panda
Giant Panda



Thanks For Reading My post