Top 15 Interesting Facts About Panda In Hindi
पांडा (Panda) जो की दक्षिण - मध्य चीन (China) के इलाको में रहते है। पांडा (Panda) भालू (Bear) की तरह ही बड़ा और विशाल होता है और साथ ही उनके आँख (Eye) , कान (Ear) और शरीर (Body) पर काले धब्बे होते है , जो कि एक पांडा (Panda) को भालुओ (Bears) से अलग दिखाता है। पांडा (Panda) हिंसक नहीं होते है , यह भालू (Bear) की तरह इंसानो के लिए खतरा नहीं होते है , तो चलिए पढ़ते है पांडा (Panda) के बारे में कुछ मज़ेदार तथ्य (Facts) जो शायद आप पहले नहीं जानते होंगे।
Fun Facts About Panda
1. बड़े पांडा (Giant Panda) की संख्या अब सिर्फ 1000 से 1800 तक के बीच रह गयी है जो कि चीन (China) में रहते है।
2. बड़े पांडा (Giant Panda) पेड पर चढ़कर अपने लिए घर बनाते है।
3. एक पांडा (Panda) का जीवनकाल (Lifespan) जंगल में लगभग 15 से 20 साल (Year) तक हो सकता है , लेकिन अगर उसी पांडा (Panda) को चिड़ियाघर में रखा जाए तो उसका जीवनकाल 35 साल तक हो सकता है।
4. एक नर पांडा (Male Panda) की लम्बाई (Height) लगभग 6 Feet तक सकती है जबकि एक मादा पांडा (Female Panda) की लम्बाई (Height) करीब - करीब 4 से 5 Feet तक हो सकती है।
5. एक पांडा (Panda) एक दिन में लगभग 12 से 37 किलोग्राम Bambo खा सकता है।
6. एक पांडा (Panda) पूरे दिन में 10 घंटे तक सोता है।
इसे भी पढ़े -
7. पांडा (Panda) बहुत ही धीरे जानवर (Animal) होते है , इसकी भागने की रफ़्तार करीब - करीब 26 meter per hour होती है।
8. पांडा (Panda) के 40 से 42 दांत (Teeth) होते है।
Download Free PDF Files:
9. एक पांडा (Panda) एक दिन में अपने करीब - करीब 14 घण्टे सिर्फ बांस (Bambo) खाने में निकाल देते है।
10. एक पांडा (Panda) एक दिन में लगभग 40 बार तक पोती (Poop) करता है।
11. 16 मार्च को National Panda Day मनाया जाता है।
12. चीन (China) में पांडा (Panda) को एक शान्ति का प्रतीक माना जाता है।
13. एक बड़े पांडा (Giant Panda) के खाने में 99 Percent खाना बांस (Bamboo) और पत्तिया (Leaf) ही होती है।
14. एक बड़ा पांडा (Giant Panda) पेड में चढ़ने के साथ - साथ एक अच्छा तैराक (Swimmer) भी होता है।
15. एक नर पांडा (Male Panda) का वजन (Weight) करीब - करीब 150 Kg तक होता है और एक मादा पांडा (Female Panda)का वजन (Weight) लगभग 70 से 100 Kg तक हो सकता है।